द फॉलोअप डेस्क
यूपी के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गोरखनाथ इलाके की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक महाराष्ट्र का युवक ब्लैकमेल कर रहा है। युवक ने AI की मदद से अपनी तस्वीरों और वीडियो के साथ पीड़िता का फोटो बनाया और अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर गोरखनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें महाराष्ट्र के अहमदनगर जालगांव चंद्रदेव नगर निवासी साहिल बालय शेख पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की है।इंस्टाग्राम पर आरोपी से मिली थी नाबालिग
बता दें कि उक्त मामले में पीड़िता की मां ने थाना में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़की की महाराष्ट्र के साहिल से बातचीत शुरू हुई थी। फिर धीरे-धीरे साहिल ने नाबालिग को अपने विश्वास में लिया और उसका वाट्सएप नंबर हासिल कर लिया। इसी दौरान साहिल ने एक दिन AI की मदद से बेटी के साथ अपनी फोटो और वीडियो बनाई और वाट्सएप पर भेजा। इसके बाद वह फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा।
साहिल बार-बार नाबालिग को यह कहकर डराता था कि अगर पैसे नहीं दोगी, तो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। वहीं, इस घटना के बाद से ही नाबालिग बहुत डरी हुई है। महिला ने कहा कि पूरा परिवार युवक के कारण भय में है। इस मामले को लेकर गोरखनाथ पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और बहुत ही जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।